खाद्य विभाग ने विभिन्न ब्रांडों के सात ड्रिंकिंग वाटर व 6 खाद्य पदार्थ के लिए नमूने

बलिया : आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने बुधवार को विभिन्न ब्रांड के पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर के सात व खाद्य पदार्थ के 6 नमूने लिये।

टीम ने जिले के विभिन्न डिस्ट्रीब्यूटर व होलसेलर के प्रतिष्ठानों से एक्वाफिना, एक्वा शार्ट, किनले, राॅयल ब्राण्ड, क्लीयर, नेचर फलो ओजो पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर के सात  सर्विलांस नमूने एवं अर्धसैनिक कैण्टिन गडवार रोड से नमकीन व मंसूर दाल, इस्तियाक अहमद निहोरा नगर परमन्दापुर से रस्क व क्रीम रोल, मेन मार्केट से लालमोहन व बैरिया से मिल्क केक के कुल 6 विधिक नमूनें संग्रहित किये। टीम में खाद्य सुरक्षा धर्मराज शुक्ल,  ओमप्रकाश यादव, ओम प्रकाश यादव, प्रमोद कुमार, अखिलेश कुमार मौर्या एवं अनिल कुमार थे।

Leave a Comment