सेठ एम• आर• जयपुरिया स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ आयोजन

बलिया : सेठ एम• आर• जयपुरिया स्कूल, रसड़ा स्थित परिसर में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन बडे ही हर्षोल्लास से किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजीव सिंह चौहान जी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, साथ ही सभी उपस्थित विद्यार्थियों व उनके परिजनों और शिक्षकों द्वारा राष्ट्रीय गान गाकर देश के 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्र के प्रति सम्मान व देश प्रेम की भावना प्रकट की गयी। विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न राज्यों की झाकियों के साथ,भाषण और अनुशासन, एकता, और समन्वय का प्रतीक मार्च पास्ट का अद्भुत आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग हाउस के विद्यार्थियों ने अद्भुत शौर्य और पराक्रम के साथ अपना प्रदर्शन किया। जिसमें गेम चेंजर्स (रेड हाउस), गो गेटर्स (येलो हाउस), वेव राइडर्स (ब्लू हाउस)) और ट्रेल ब्रेज़र्स (ग्रीन हाउस) शामिल थे।
                 
इस विशेष अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजीव सिंह चौहान जी ने अपने उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों, उनके परिजनों व शिक्षकों के साथ सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दीं। श्री चौहान ने कहा कि हमारा लक्ष्य राष्ट्र सेवा के साथ शिक्षा की उच्च गुणवत्ता को स्थापित करना है और हम इस पर निरन्तर व अथक प्रयास कर रहे हैं। विद्यालय की शिक्षा को उच्च श्रेणी में स्थापित करना हमारा लक्ष्य है, जो आप सब के प्रयासों और सहयोग से जल्द ही पूर्ण होगा। श्री चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय के बच्चे राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं यह विद्यालय के लिए गौरवपूर्ण क्षण होगा। हम सभी पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए एक सशक्त और शक्तिशाली राष्ट्र में अपना योगदान दे यही देश के लिए और राष्ट्र के लिए सबसे सच्ची देशभक्ति होगी।

Leave a Comment