काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब के संरक्षक ने अपने पिता के पुण्यतिथि पर किया 209 वां रक्तदान

वाराणसी : काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब के संरक्षक 55 वर्षीय प्रदीप इसरानी ने आज अपने पिता स्वर्गीय लक्ष्मण दास इसरानी के पुण्यतिथि पर अपना 209 वां रक्तदान एफरेसिस के रूप में कैंसर से पीड़ित बच्चें के लिए किया। होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल के रक्तकोष अधीक्षक डॉक्टर बत्रा सहित नीरज पारिख, केशव जालान, राजेश गुप्ता आदि ने बधाइयां दी है।

Leave a Comment