



बलिया : जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमवीर सिंह ने आज अद्वैत शिवशक्ति परम धाम श्री मौनीश्वर धाम, डूहा बिरहा का भ्रमण किया।
जिलाधिकारी ने संत ईश्वरदास ब्रह्मचारी उर्फ मौनी बाबा जी के अंतिम दर्शन के लिए आने वाले भक्तगणों की सुरक्षा के दृष्टिगत समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश अपर जिलाधिकारी श्री देवेंद्र प्रताप सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार झा को दिए। इसके साथ ही उन्होंने वाहनों की पार्किंग के लिए स्थल चिन्हित करने, बैरिकेडिंग कराने एवं आवागमन के लिए विभिन्न मार्गों को चिन्हित कर रूट प्लान निर्धारित करने सहित आदि आवश्यक निर्देश दिए।