बलिया : थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ ओमवीर सिंह ने आज थाना चितबड़ागांव में जनशिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी को
राजस्व से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए। थाना समाधान दिवस में शिकायतकर्ता उमेश कुमार यादव ने बताया कि विपक्षी द्वारा रास्ता पर अतिक्रमण कर लिया गया हैं व खडंजा उखाड़कर फेंक दिया गया हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए।