बलिया : जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में भगत सिंह चौराहा के पास स्थित रोहित अग्रवाल की मोबाइल की दुकान में शटर को साइड से काटकर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
चोरों ने दुकान के शटर को साइड से काटकर लाखों रुपये के मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी कर लिया। दुकान के मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक रत्नेश सिंह ने घटना में शामिल चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।