महायोगी गोरखनाथ विवि में निबंध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गोरखपुर : महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर में  रोड सेफ्टी क्लब के अंतर्गत निबंध लेखन  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में  सड़क सुरक्षा विषय  पर 125 छात्र ,छात्राओ ने प्रतिभाग किया | 

प्रतियोगिता में राष्ट्रीय सेवा योजना की माता शबरी इकाई और आर्यभट्ट इकाई के स्वयंसेवकों सहित  विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के छात्र, छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता के पूर्व  रोड सेफ्टी क्लब  के नोडल अधिकारी धनंजय पांडेय ने  विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियानों के बारे बताते हुए कहा कि सड़क पर सुरक्षित यात्रा का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए। सड़क सुरक्षा में यातायात जागरूकता नियमों का पालन करते हुए सतर्कता बरतने का प्रयास करना पहली प्राथमिकता होना चाहिए। बाइक चलाते वक्त हेलमेट, कार में शीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।

निबंध प्रतियोगिता में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अखिलेश दुबे, माता शबरी इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिषेक कुमार सिंह, डॉ आयुष पाठक, एन .सी .सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ संदीप श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के प्राचार्य, अधिष्ठता और शिक्षकों का सहयोग रहा ।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]