गोरखपुर : स्वर-भारती मानस संघ द्वारा साप्ताहिक मानस सत्संग समिति के तत्वाधान में वार्षिक मानस सत्संग समारोह का आयोजन हुमायूंपुर उत्तरी हनुमत नगर में अशोक नगर कालोनी में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वर-भारती मानस संघ के संरक्षक महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं सुंदरकांड पाठ करके किया गया। तत्पश्चात् आयुषी राज श्रीवास्तव एवं वैभवी राज श्रीवास्तव के निर्देशन में अमृतांश राय, स्नेहा गुप्ता, रिशांत गुप्ता, अक्षतम अग्रवाल, पवन गुप्ता ने गणेश वंदना एवं हनुमान भक्ति गीत वंदना प्रस्तुत किया। इसी क्रम में ज्ञानवी सहित तमाम बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में नीलू गौड़ एवं रीना सिंह का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन चंद्रेश श्रीवास्तव ने किया। स्वर-भारती मानस संघ के संस्थापक एवं अध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भक्तिमय कार्यक्रम से मानवीय जीवन ईश्वर साधना से जुड़ता है।
कार्यक्रम के दौरान हरदयाल गौड़, गुरु बच्चन सिंह गौड़, शैलेश श्रीवास्तव, रामप्यारे शरण, डॉ राजीव रतन राय, प्रवीण जायसवाल, उमेश श्रीवास्तव, दयाशंकर, सूर्यकांत त्रिपाठी, बबलू श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, राधेश्याम, अवधेश त्रिपाठी अतुल गौड़, रामशरण उपाध्याय, विवेक कुमार अस्थाना, स्वर-भारती मानस संघ के संचालक संतोष कुमार गौड़, सह संचालक डॉ शशी मौली त्रिपाठी, मंत्री राम मोहन श्रीवास्तव, सच्चिदानंद श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, दिवाकर, शैलेश श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, राजन श्रीवास्तव, अरुण पांडेय, शिव लगन पांडेय, विजय श्रीवास्तव शाहिद तमाम लोग उपस्थित रहे।