बलिया : जनपद में स्थित आई०टी०आई0/ पॉलिटेक्निक से सम्पर्क कर 20 पात्र अभियाथियों (10 pass+TV Diploma(Electrical,Electronics,Civil,Mechanical,Fitter,Instrumentation,Welder etc एवं Inter Science) को चिन्हित कर प्रशिक्षित कराये जाने हेतु सूचना 01 सप्ताह में यूपीनेडा, प्रशिक्षण केन्द्र चिनहट, लखनऊ को उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रख्यापित सौर ऊर्जा नीति-2022 में 05 वर्षों की अवधि में 30000 सूर्यमित्रों को सौर ऊर्जा के विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित कर उन्हे पारंगत किया जाना है। प्रशिक्षित युवा शक्ति सूर्यमित्रो द्वारा सौर ऊर्जा के विभिन्न संयंत्रो की स्थापना, अनुरक्षण और सचालन कर स्वतः रोजगार का कार्य तथा अन्य को भी रोजगार प्रदान करने में सक्षम होगें। सूर्यमित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम (सोलर पी०वी० इन्सटालर) हेतु निर्धारित स्किल इण्डिया के पाठ्यक्रम व मानको के अनुरूप सूर्यमित्र प्रशिक्षण के अन्तर्गत प्रदान किया जाता है। सूर्यमित्र का प्रत्येक प्रशिक्षण 45 दिवसीय एवं प्रशिक्षण केन्द्र पर पूर्णतः आवासीय एवं नि:शुल्क होगा। जनपद से सूर्यमित्र प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों का चयन कर निर्धारित प्रारूप पर सूचना परियोजना कार्यालय यूपीनेडा, बलिया को अविलम्त उपलब्ध कराने का कष्ट करें, जिससे जनपद के इच्छुक अभ्यर्थयों को प्रशिक्षित किये जाने हेतु सूचना यूपीनेडा प्रशिक्षण केन्द्र चिनहट, लखनऊ को ससमय प्रेषित की जा सकें।