![Voice Reader](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
बलिया : खेल निदेशालय उ0प्र0
लखनऊ के तत्वावधान में यू0पी0 हैण्डबाल एसोसिएशन के समन्वय से प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26 से 29 दिसम्बर, 2024 तक जिला खेल कार्यालय, बाराबंकी में किया जा रहा है।
यह जानकारी क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव ने देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आजमगढ़ मण्डल की टीम का जनपदीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में एवं मण्डलीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 23 दिसम्बर, 2024 को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में प्रातः 10 बजे से किया जायेगा।
चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। जिले के इच्छुक सीनियर महिला हैण्डबाल वर्ग के खिलाड़ी इस चयन/ट्रायल में भाग ले सकते हैं। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी दिनांक 26 से 29 दिसम्बर, 2024 तक जिला खेल कार्यालय, बाराबंकी में आयोजित प्रदेश समन्वय स्तरीय सीनियर महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।