गोरखपुर : महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के अंर्तगत संचालित नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संकाय के बेसिक बीएससी नर्सिंग सातवीं सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्राओं ने ओंकार नगर स्थित जूही स्मृति बाल विद्यालय में दंत स्वच्छता पर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया।
बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने स्कूली बच्चों को नुक्कड़ नाटक और चार्ट के माध्यम से दंत समस्याओं के कारण और रोकथाम के बारे में समझाया। उन्होंने दंत स्वास्थ्य के लिए सुबह शाम नियमित ब्रश करने, खाने के बाद कुल्ला करने तथा पौष्टिक भोजन करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर नर्सिंग की शिक्षिकाओं साक्षी गुप्ता, सिमरन, ममता चौरसिया और सुधा यादव ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया।