बलिया : मा0 सदस्य,उ0प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव जी दिनांक 11 दिसम्बर, 2024 को पूर्वाह्न 11 बजे लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस, कुंवर सिंह चौराहा में महिला जनसुनवाई करेंगी। तत्पश्चात माननीय सदस्य जी महिला बंदी गृह एवं बालिका/महिला गृह का निरीक्षण करेंगी।
यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज ने देते हुए बताया कि उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से प्रदेश के सभी जनपदों में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा, महिला जनसुनवाई तथा निरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है l