ऐतिहासिक बनेगा श्री नाथ बाबा मंदिर और सरोवर – श्री रामचन्द्र सिंह उर्फ ध्रुव सिंह

बलिया : जिले में श्री नाथ बाबा मंदिर रसड़ा का भव्य भूमि पूजन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर के महंत कौशलेन्द्र गिरी सहित श्री रामचंद्र सिंह उर्फ ध्रुव सिंह सहित हज़ारों स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

श्री नाथ बाबा मंदिर का श्री रामचन्द्र सिंह और उनकी पत्नी के द्वारा मंदिर के निर्माण के लिए पवित्र भूमि का पूजन किया गया। आपको बता दे कि श्री रामचन्द्र सिंह द्वारा अयोध्या निर्माण में भी एक करोड़ एक लाख के करीब दान दे चुके है ,वही इनके द्वारा रसड़ा में श्री काली जी मंदिर का भी भव्य तरीके से करोड़ो रूपये लगाकर निर्माण कराया गया । वही जब इनसे बात की तो इन्होंने बताया कि इनका सपना है कि इस क्षेत्र में कुछ ऐसा काम कर के जाए कि लोग सदियों तक उस काम को याद रखे।जो भी यहा आए वो रसड़ा को न भूले क्योकि मैं यही का जन्मा और पला भरा हु , वही इन्होंने युवाओ और बुजुर्गों सहित बच्चों के लिए एक सपना संजोया है की इनके लिए एक भव्य पार्क का अगर जमीन मिल गई तो निर्माण करूंगा , जिससे रसड़ा की एक अलग पहचान बन सके।

इस मौके पर मंदिर के महन्थ कौशलेन्द्र गिरी जी ने कहा, “यह मंदिर श्री नाथ बाबा को समर्पित होगा और यहाँ पर भक्तों को उनकी मनोकामनाएँ पूरी होने की आशा है।”

स्थानीय लोगों ने इस अवसर पर अपनी खुशी और उत्साह व्यक्त किया और मंदिर के निर्माण के लिए अपना सहयोग देने का वचन दिया।

श्री नाथ बाबा मंदिर रसड़ा का भूमि पूजन एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक पल बन गया है, जो बलिया जिले के लोगों के लिए एक नई आशा और उत्साह का स्रोत बनेगा।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]