जे एन सी यू मे एन एस एस इकाई द्वारा संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन

बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक /स्वयं सेविकाओ ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ लाल विजय सिंह के आयोजन में विश्वविद्यालय में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसके मुख्य वक्ता पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अतिथि प्रवक्ता ने कहा कि संविधान एक महत्वपूर्ण ग्रन्थ है l छात्रों को जरूर पढ़ना चाहिए l संविधान की जानकारी प्रतियोगिता सहित अन्य क्षेत्रो मे भी लाभकारी सिद्ध होगा ।

इसके अलावा दूसरा कार्यक्रम मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संविधान दिवस पर स्वयं सेवक एवं सेविकाओं द्वारा पोस्टर भी बनाया गया जिसमें स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम मे संविधान के महत्व को समझाते हुए विभिन्न पोस्टर बनाया गया ।

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के सभागार में संविधान दिवस मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता और कुलसचिव एस. एल. पाल द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

कुलपति ने सभा को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को सबसे पहले संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी और संविधान का संरक्षण करने की जिम्मेदारी दी तथा संविधान में मौजूद सिद्धांतों को जीवन में लागू करने का प्रयास करने के लिए कहा । उन्होंने न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका के कार्य के बारे मे विस्तार से चर्चा किया । विविधता में एकता का जिक्र करते हुए कहा कि विविध जाति , धर्म, संप्रदाय होते हुए भी भारत एक है। बाबासाहेब द्वारा बनाई गई ड्राफ्ट कमेटी का भी जिक्र किया इसमें उन्होंने मौलिक कर्तव्यों और अधिकारों का एक अच्छा उदाहरण देते हुए एक पिता और पुत्र को कैसे अपने अधिकार और कर्तव्य को निभाना चाहिए इसका एक सामाजिक उदाहरण पेश किया l कुलपति के द्वारा सभी को शपथ दिलाया गया और राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन हुआ।

इस अवसर पर निदेशक शैक्षणिक डॉ पुष्पा मिश्रा, चीफ प्राक्टर डॉ प्रियंका सिंह, डॉ अनुराधा राय आदित्य कुमार शर्मा, कुलदीप कुमार, पंकज कुमार गौतम सहित अन्य लोगो उपस्थित रहे l

Leave a Comment