“बेगम अख्तर पुरस्कार’ हेतु 25 दिसम्बर तक करें नामांकन

बलिया : संस्कृति विभाग उ०प्र0 द्वारा मल्लिका-ए-गजल बैगम अख्तर की स्मृति में दादरा/ठूमरी/गजल विधाओं में ऐसे प्रतिभावान गायक, जिसकी आयु 40 वर्ष से कम न हो, को “बेगम अख्तर पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाता है, जिसके अन्तर्गत चयनित कलाकार को रू0 05 लाख (पांच लाख मात्र) की धनराशि एवं अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जाता है।

इच्छुक कलाकार चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में ‘बेगम अख्तर पुरस्कार हेतु पात्र महानुभावों के नामांकन निर्धारित प्रारूप पर 25 दिसम्बर तक अवश्य उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे नियमानुसार समिति द्वारा उनके नामों पर सम्यक विचार किया जा सके।

Leave a Comment