जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सतर्कता और मॉनिटरिंग समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बलिया : जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) नियम-17 के द्वारा गठित जिलास्तरीय सतर्कता और मॉनिटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2024-25 में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 224 प्रकरण प्राप्त हुए तथा वित्तीय वर्ष में धनराशि रुपए-65 लाख प्राप्त हुआ हैं,जिसमें कुल 20 प्रकरण में 30 लाभार्थियों को स्वीकृत कर भुगतान कर दिया गया हैं। अवशेष 204 प्रकरण लम्बित हैं। अवशेष प्रकरण के लिए धनराशि रुपए 235.71 लाख की आवश्यकता है।

जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा शासनादेशनुसार प्रत्येक 03 माह में नियमित रूप समिति की बैठक कराई जाय। उन्होंने कहा कि उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष लाभार्थियों को आर्थिक सहायता राशि भुगतान कर दिया जाय तथा अवशेष प्रकरण में आवश्यकतानुसार धनराशि की मांग शासन से कर लिया जाय।

इसके साथ उन्होंने कहा कि प्रकरण प्राप्त होते ही समिति से स्वीकृत करा लिया जाय तथा शासन से धनराशि प्राप्त होने पर तत्काल लाभार्थियों को आर्थिक सहायता राशि भुगतान की कार्यवाही की जाय, ताकि कोई प्रकरण लंबित न रहने पाए। पुराने प्रकरण को सर्वप्रथम निस्तारित किया जाय।

बैठक में जिलाधिकारी ने माननीय जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधियों से उनके सुझाव को भी सुना। बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री आनन्द प्रकाश, क्षेत्राधिकारी नगर श्री गौरव कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा माननीय जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment