गोरखपुर एम्स में बनेगा 500 बेड का विश्राम गृह ,एम्स के कार्यकारी निदेशक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

गोरखपुर : एम्स गोरखपुर में 500 बेड का विश्राम गृह बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस परियोजना का शिलान्यास करने के लिए एम्स के कार्यकारी निदेशक प्रो. अजय सिंह ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस विषय पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा कर शिलान्यास के लिए समय तय करने का आश्वासन दिया।

प्रो. अजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने एम्स की आपातकालीन (इमरजेंसी) सेवाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संसाधनों को बढ़ाया जाए, जिससे मरीजों को सुगम और सुलभ इलाज की सुविधा मिले। इस विश्राम गृह के निर्माण से मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिलने की उम्मीद है।

Leave a Comment