ददरी मेले के भारतेंदु मंच पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

बलिया : ददरी मेले के भारतेंदु मंच पर बुधवार की रात कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कवि सम्मेलन में एक से एक कवियों ने काव्य पाथ किया।

भारतेंदु कला मंच पर कवि अरुण जैमिनी, डॉ सरिता शर्मा, स्वयं श्रीवास्तव, गजेंद्र प्रियांशु, भुवन मोहिनी, महबूब अली “महबूब” सर्वेश अस्थाना तथा विकास बौखल ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। कवि सम्मेलन में ही ददरी मेला-2024 का लोगो एवं थीम जारी किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, एसडीएम आत्रेय मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व लोग मौजूद थे।

Leave a Comment