बलिया : कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के अंतर्गत थाना रसड़ा अन्तर्गत इमामिया इंटरमीडिएट कालेज में क्षेत्राधिकारी रसड़ा श्री मो0 फहीम कुरैशी के द्वारा छात्र/छात्राओं को कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी गई और शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर, जैसे- 1090, 112, 1076, 1098, 108* की विस्तृत जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग हेतु बताया गया।
इसके साथ ही साइबर अपराधों के संबंध में अवगत कराते हुए इससे बचने और सतर्क रहने हेतु 1930 हेल्प लाइन नंबर का उपयोग करने के संबंध में जानकारी दी गई। सरकार द्वारा महिलाओं से संबंधित संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित उन्हें जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान दक्षिणी चौकी इंचार्ज उ0नि0 श्री विश्वदीप सिंह सहित पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहे ।