बलिया : इस बार मां गंगा तट पर आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा लेजर शो। गंगा तट पर प्रथम बार लेजर शो का आयोजन किया गया। ददरी मेला-2024 के थीम गीत, जिसे लिखा हैं विमल बावरा और अपनी आवाज दी हैं प्रणव सिंह ‘कान्हा’ ने, लेजर शो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। थीम गीत ने बलिया के ऐतिहासिक व क्रांतिकारी इतिहास से परिचय कराया गया। ददरी मेला-2024 के थीम गीत को लॉन्च किया गया। भृगु क्षेत्र के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाया गया।
विशेषज्ञ / प्रशिक्षक के लिए 13 दिसम्बर तक करें आवेदन
Ballia Xpress
पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
Ballia Xpress
[adsforwp id="47"]