बलिया : जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य राजस्व अधिकारी श्री त्रिभुवन ने संबंधित उप जिलाधिकारी , क्षेत्राधिकारी और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलिया को आदेशित किया गया है कि ऐतिहासिक ददरी मेला में ददरी मेला बाजार में दुकान आवंटन में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित किया जाय,जो व्यापारी मेले में दुकान लगाते हैं ,उनका किसी भी प्रकार का शोषण न होने पाए।
दुकानों के आवंटन की दर के अनुसार ही दुकाने दी जाय और बिचौलिए,जो दुकान आवंटन के नाम पर अवैध धनराशि वसूलते पाए जाते हैं,तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जाय।बाहर से आने वाले व्यापारियों को किसी प्रकार से कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े। सभी व्यापारियों को दुकान लगाने के लिए जगह मिले,इसके साथ ही व्यापारियों से भी अपील की गई है कि जो स्थल चिन्हित किए गए हैं या आवंटित किए गए हैं, वही पर ही दुकान लगे,अतिक्रमण न करें और अपनी दुकान के आसपास सफाई बनाए रखें।
इसके साथ ही झूला की दरें जो खुली बोली में बताई गई थी है, उसी के अनुसार हो,अधिकतम दरें बड़े झूले की ₹100 और छोटे झूले की ₹50 ही रहे। इससे अधिक दरों पर कोई भी झूला शुल्क न ले सके,इसके लिए अलग से भी अधिकारी की तैनाती की गई है तथा तकनीकी टीम भी लगाई गई है। पार्किंग स्टैंड के लिए भी दरें निश्चित की गई हैं,उसी के अनुसार ही डिस्प्ले करते हुए पार्किंग शुल्क लिया जाय। समस्त व्यवस्थाएं डिस्प्ले के माध्यम से प्रदर्शित होगी।