बलिया : मुख्य राजस्व अधिकारी श्री त्रिभुवन की अध्यक्षता में क्षेत्रीय कार्यालय उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,आजमगढ़ द्वारा प्रस्तावित स्थल(प्लाट नं0-1381, मून छपरा,बलिया) पर पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए प्रस्तुत संयुक्त जैव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार संस्था मेसर्स संगम मेडीसर्व प्रा0लि0 की सुनवाई हुई।
सुनवाई के समय क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उपस्थित लोगों द्वारा संयुक्त जैव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार संस्था से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये। अधिकतर लोगों द्वारा प्लाण्ट के संचालन होने पर रोजगार एवं वायु प्रदूषण से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये।
मौके पर उपस्थित प्लाण्ट के प्रबन्ध निदेशक श्री हरिओम द्विवेदी ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के लोगों को प्लाण्ट में रोजगार के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। क्षेत्रीय अधिकारी,उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,आजमगढ़ ने अवगत कराया कि प्लाण्ट में जल, वायु एवं ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण की पूर्ण व्यवस्था स्थापित की जाएगी।
सुनवाई के दौरान सहायक वैज्ञानिक अधिकारी ओ०एच० सिद्दीकी तथा प्रयोगशाला सहायक उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आजमगढ़ श्री नवीन कुमार उपस्थित थे।