



बलिया : मा0 प्रभारी मंत्री/मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग श्री दयाशंकर मिश्र "दयालु" जी तथा मा0 मंत्री परिवहन श्री दयाशंकर सिंह जी ने आज बलिया महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित बाबू मैनेजर सिंह मैराथन को कुंवर सिंह चौराहा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बाबू मैनेजर सिंह मैराथन के तहत् 42.195 किमी, 21 किमी, 10 किमी तथा 05 किमी की आयोजित मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष,नगर पालिका परिषद बलिया सन्त कुमार उर्फ मिठाई लाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर, मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी श्री डी0 पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री त्रिभुवन व नगर मजिस्ट्रेट श्री इंद्रकांत द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।