मुख्य चिकित्साधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा का औचक निरीक्षण ,दिए जरूरी दिशा निर्देश

बलिया : मुख्य चिकित्साधिकारी विजयपति द्विवेदी ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायभारती और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएमओ ने एक्सरे रूम, कैम्पस सहित वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और पैथोलॉजी, टीबी रूम, महिला डिलीवरी के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

सीएमओ ने बताया कि यह निरीक्षण स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और मरीजों की देखभाल में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे स्वास्थ्य केंद्रों में सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि होगी और मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी।

इस निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल अधीक्षक डा. गुफरान अजमल अंसारी ,डा. प्रियंका राय ,डा. आमिर इम्तियाज , डा. विनोद कुशवाहा , डा. मधुमिका सिंह ,फार्मासिस्ट अनिल राय ,शैलेश सिंह ,पंकज गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment