निःशुल्क पॉप कार्न मेकिंग मशीन के लिए आवेदकों का 25 अक्टूबर को होगा साक्षात्कार

बलिया : जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री गौतम त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए भूर्जी समाज के कारीगर एवं इस उद्योग में रूचि रखने वाले कामगारों का निःशुल्क पॉप कार्न मेकिंग मशीन के लिए आवेदन पत्र आनलाइन के माध्यम से कार्यालय को प्राप्त हुआ है।

उन्होंने बताया कि आवेदकों का साक्षात्कार दिनांक 25 अक्टूबर 2024, पूर्वान्ह 11 बजे परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योगअधिकारी की अध्यक्षता में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, रामपुर उदयभान, जनपद बलिया में किया जायेगा। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि सभी प्रपत्रों की छायाप्रति सहित उनके कार्यालय में समय से उपस्थित हो, जिससे चयन की कार्यवाही पूर्ण की जा सके।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]