पुलिस ने शातिर चोर को चोरी की बाइक से किया गिरफ्तार

गोरखपुर : एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के द्वारा जनपद भर में वाहन चेकिंग और संदिग्धों की जामातलाशी का असर लगातार दिखाई दे रहा है। गोरखनाथ पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर को चोरी की बाइक से के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गोरखनाथ सर्किल के क्षेत्राधिकारी रवि कुमार सिंह के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी गोरखनाथ शशिभूषण राय के नेतृत्व में गोरखनाथ पुलिस लगातार गोरखनाथ थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही है और इसका अभियान का असर भी देखने को मिला। गोरखनाथ थाने के सब इंस्पेक्टर अतुल कुमार तिवारी प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार और कॉन्स्टेबल बृजेश कुमार यादव गोरखनाथ थाना क्षेत्र के कौड़ियाहवा मोड़ पर सघन वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक संदिग्घ व्यक्ति दिखाई दिया जो पुलिस की वाहन चेकिंग देख कर घबरा रहा था। पुलिस ने उसको रोका उसकी जामातलाशी की फिर वाहन के बारे में पूछताछ की। लेकिन वो पुलिस को गोल मोल जवाब दे रहा था।

गोरखनाथ पुलिस ने गाड़ी के नंबर को एप्प पर चेक किया तो गाड़ी के असली स्वामी का पता चला एप्प के जरिये मोबाइल नंबर पता करने किया फिर गोरखनाथ पुलिस ने असली वाहन स्वामी से बात किया तो उन्होंने बताया मैं महराजगंज जिले का निवासी हूँ । दो दिन पूर्व राजघाट थाना क्षेत्र में किसी काम से आए थे उनकी गाड़ी को किसी ने चोरी कर लिया था जिसकी सूचना राजघाट थाने पर दी गयी थी। गोरखनाथ पुलिस ने जिस चोर को पकड़ा है उसका नाम जमशेद आलम पुत्र अनवर हुसैन निवासी हुमायुंपुर उत्तरी माली टोला थाना गोरखनाथ जिला गोरखपुर है पकड़े गए शातिर चोर के ऊपर भी चोरी के कई मुकदमे अन्य थाने पर भी दर्ज है फिलहाल गोरखनाथ पुलिस ने चोर को उसकी असली जगह जेल में भेज दिया है।

Leave a Comment