जिले के सात विधानसभा में कुल – 2607 मतदेय स्थल निर्धारित

बलिया : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया है कि जनपद में अवस्थित 357-बेल्थरारोड (अ0जा0), में अनुमोदन के पश्चात मतदेय स्थलों की संख्या-399, 358-रसड़ा में 364, 359- सिकंदरपुर में 329, 360- फेफना में 337, 361-बलिया नगर में 376, 362- बांसडीह में 420 और 363-बैरिया में 382 मतदेय स्थल है। जिसमें सात विधानसभा में कुल-2607 वर्तमान में मतदेय स्थलों की संख्या निर्धारित किया गया है।

Leave a Comment