सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ किसान दिवस

बलिया : जनपद के किसानों के द्वारा उठाई जाने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण किये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में माह- अक्टूबर, 2024 के तीसरे बुधवार को किसान दिवस का आयोजन कृषि भवन सभागार में किया गया। सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक, बलिया द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं किसानों का स्वागत करते हुए बैठक की शुरूआत की गयी। विगत किसान दिवस बेैठक की कार्यवृत्ति को जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषकों के समक्ष पढ़कर सुनाया गया। कृषकों द्वारा पूर्व में अवगत करायी गयी समस्याओं के निराकरण से संबंधित संतुष्ट पाये गये।

कृषक श्री अजय प्रताप सिंह, ग्राम-पियरौटा विकास खण्ड-बेलहरी के द्वारा विगत के वर्ष रबी सीजन में फसल बीमा से संबंधित समस्या से अवगत कराया। कृषक श्री ओमप्रकाश कुशवाहा के द्वारा ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेसवे में अण्डर पास की सुविधा, पाली हाउस में अनुदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने एवं विद्युतीकरण में लगने वाले पोलों हेतु गड़ढ़े से संबंधित समस्या का मुद्दा उठाया गया। कृषक श्री संतोष सिंह एवं अन्य कृषकों के द्वारा अवगत कराया गया कि कृषकों का क्षेत्रफल पंजीकरण में फीड न होने के कारण राजकीय कृषि भण्डार से बीज की मात्रा पर अनुदान कम प्राप्त होने से संबंधित मुद्दा उठाया गया।

किसान दिवस में उपस्थित अन्य कृषकों के द्वारा अपनी- अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसमें विशेषतया विद्युत विभाग, उर्वरक की उपलब्धता से संबंधित तथा धान का क्रय केन्दों पर ससमय बिक्री कराये जाने से संबंधित समस्या उठाया गया। किसान दिवस में 10-12 उन्नतशील कृषकों को उप कृषि निदेशक द्वारा चना मिनी कीट वितरण किया गया। अध्यक्ष महोदय द्वारा कृषकों की समस्याओं को त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी के साथ अन्य समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment