बलिया : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सोमवार की सायं को बड़ी करवाई करते हुए नवीन कृषि मंडी तिखमपुर में लाल रंग से रंगा हुआ 21 कुन्तल आलू और रंगने वाले पदार्थ को पकड़ा है। सचल दल रंगे हुए आलू व रँगने वाले पदार्थ का नमूना लेकर जांच के लिये प्रयोगशाला भेज दिया और आलू को सीज कर दिया।
सहायक आयुक्त द्वितीय वेद प्रकाश मिश्र ने बताया कि शिकायत मिली थी कि किसी लाल रंग के पदार्थ से आलू को रंग करके बेचा जा रहा है। जिसपर तत्काल करवाई करते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम को नवीन कृषि मंडी भेजा गया। टीम ने शिकायत सही मिलने पर बिक्री के लिये रखा लाल रंग के पदार्थ से रंगा 21 कुन्तल आलू को सीज कर दिया। कार्रवाई के दौरान टीम को पता चला कि लाल रंग के पदार्थ से रंगे आलू को चार सौ रुपये प्रति कुन्तल महंगा बेचने की फिराक में था। टीम में रंगा हुआ लाल आलू व लाल रंग के पदार्थ के नमूनों को जांच के लिये प्रयोगशाला भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर नियमानुसार करवाई की जायेगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार, अखिलेश कुमार मौर्य, ओम प्रकाश यादव भी थे।