बलिया : जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के पर्यवेक्षण एवं आयोजन के लिए जनपद स्तरीय समिति एवं थीमेटिक अवयव आयोजित कराने के लिए समिति की बैठक संयुक्त रुप से मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, जीवन कौशल एवं थीमेटिक अवयव में प्रतिभाग करने के लिए दिनांक 15 अक्टूबर, 2024 तक प्रतिभागियों का पंजीकरण कराने का सुझाव दिया गया। पंजीकरण के समय ही प्रस्तुति के विषय का सक्षिप्त विवरण भी प्राप्त कर लिया जाय तथा कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाय। युवा उत्सव में विज्ञान मेला का भी आयोजन किया जाना हैं।
कार्यक्रम में प्रतिभागी कलाकारों की उम्र 12 जनवरी, 2025 को 15 से 29 वर्ष के मध्य निर्धारित है। युवा उत्सव 2024-25 का आयोजन दिनांक 23 अक्टूबर, 2024 को कराये जाने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया।
जिला युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल अधिकारी श्री दिलीप कुमार ने अवगत कराया है कि जो भी प्रतिभागी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करना चाहते है, वे श्री दिनेश चौहान, प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, बलिया मो0नं0-7800540369 पर सम्पर्क कर सकते हैं।