जिलाधिकारी ने टूटे एनएच-31 स्थल का किया निरीक्षण

बलिया : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार तथा पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने आज तहसील बैरिया के अंतर्गत चाद दियर पुलिस चौकी के पास टूटे एनएच-31 स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान आबादी क्षेत्र से बाढ़ के पानी की निकासी का अवलोकन करते हुए उप जिलाधिकारी बैरिया को निर्देशित किया कि बाढ़ के पानी की निकासी और तेजी से कराने के लिए प्रयास किया जाय, जिससे प्रभावित लोगों को शीघ्र ही राहत मिल सकें। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध रहें,सुनिश्चित किया जाय। वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से हो रहा हैं।

Leave a Comment