बलिया : जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज के निर्देशानुसार महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कन्या जन्म उत्सव कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र दुबहड़ में किया गया |
कार्यक्रम में D.P.M तथा M.O.I.C. के द्वारा नवजात बालिकाओं एवं माताओं को बेबी किट, डायपर, बेबी कपड़ा, मिष्ठान, सम्मान पत्र तथा माला पहनाकर सम्मानित किया गया
।केंद्र प्रशासक के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, वन स्टॉप सेंटर,विधवा पेंशन,1098,181,1090 के बारे में जानकारी दी गई| इस अवसर पर नीलम शुक्ला,हर्षवर्धन,सविता,रंजना, BCPM,DEO, डॉक्टर, नर्स एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।