एन.डी.आर.एफ द्वारा वन विहार बलिया में किया गया पौधरोपण

बलिया "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत श्री मनोज कुमार शर्मा,उप महानिरीक्षक,11 एनडीआरएफ वाराणसी के दिशा निर्देशन में बलिया बाढ़ प्रभावित इलाके में मौजूद एनडीआरएफ की टीम के इंस्पेक्टर श्रीनिवास मीना के नेतृत्व में बलिया वन विहार में श्री वी. के. आनंद डीएफओ बलिया के मौजूदगी में पौधारोपण किया गया

इस पौधारोपण अभियान के तहत एनडीआरएफ के अधिकारियों एवं बचाव कर्मियों के द्वारा चंदन एवं विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधों को लगाया गया है। एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों के द्वारा वाराणसी, चंदौली, गोरखपुर, लखनऊ, बहराइच, लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) एवं जबलपुर तथा भोपाल (मध्य प्रदेश) मे लगातार पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा हैं एवं हरित पर्यावरण के महत्व के बारे में संदेश दिया जा रहा हैं। एनडीआरएफ टीमों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे भी पौधारोपण अभियान लगातार जारी रहेगा।

Leave a Comment