बलिया : जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने महामहिम राज्यपाल/वि0वि0 की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी के जनपद भ्रमण के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के नवनिर्मित अटल प्रशासनिक भवन के लोकार्पण की तैयारियों का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियां समय से पूर्ण कराने के साथ ही परिसर की साफ-सफाई के कार्यों को भी तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री डी पी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री त्रिभुवन तथा नगर मजिस्ट्रेट श्री इंद्रकांत द्विवेदी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।