जे एन सी यू मे पारम्परिक परिधान प्रतियोग ,लोक नृत्य प्रतियोगिता एवं नाट्य प्रस्तुतितीकरण का हुआ आयोजन

बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में माननीय कुलपति प्रोफेसर संजीत गुप्ता के निर्देशन में षष्ठम् दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में दीक्षांत सप्ताह का आयोजन 17 सितंबर से 23 सितंबर 2024 तक किया जा रहा है जिसने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमो में छात्र छात्राये बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है इसी क्रम में दिनांक सितंबर को पारम्परिक परिधान प्रतियोग , लोक नृत्य प्रतियोगिता एवं नाट्य प्रस्तुतितीकरण का आयोजन नयी ऐकडेमिक बिल्डिंग में संपन्न हुआ ।पारंपरिक परिधान प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न राज्यों की वेश भूषा को धारण करके उसके अनुसार प्रस्तुति दिया ।इसी प्रकार लोक नृत्य प्रतियोगिता में भी विभिन्न राज्यो की लोक नृत्य वेश भूषा के साथ प्रस्तुत की गई ,पारम्परिक परिधान प्रतियोगिता के आयोजक मंडल में समन्वयक डॉ. स्मिता त्रिपाठी और सदस्य डॉ. संध्या नारायण एवं डॉ. रजनी चौबे के देख रेख में संपन्न हुआ. इसी प्रकार लोक नृत्य प्रतियोगिता की समन्वयक डॉ. रजनी चौबे सदस्य डॉ. स्मिता त्रिपाठी एवं डॉ. संध्या नारायण के, एवं नाट्य प्रस्तुतीकरण डॉ संध्या नारायण के नेतृत्व में आयोजित किया गया ।

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि और माननीय कुलपति जी ने छात्रो को उनके प्रयास और बेहतरीन प्रस्तुति के लिए शुभकामनाएँ और आशीर्वचन प्रदान किया । कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय और डॉ. तृप्ति तिवारी शामिल रही. कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के सौरभ कुमार त्रिपाठी ने किया।

उक्त कार्यक्रम में क्रमश पारम्परिक परिधान प्रतियोगिता में कुल 55 छात्रों ने भाग लिया एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता में कुल 26 छात्रों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे अमरजीत राणा की सक्रिय भूमिका रही ।उक्त कार्यक्रम मे प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय के विशेष कार्यक्रम मे प्रदान किया जाएगा।

Leave a Comment