



बलिया : जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री गौतम त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कौशल सुधार प्रशिक्षण योजनान्तर्गत (सामान्य) एवं (अनुसूचित जाति) के लाभार्थियों को दर्जी एवं ब्यूटीपार्लर का प्रशिक्षण दिये जाने के लिए जनपद को सामान्य जाति के लिए 50 तथा अनुसूचित जाति के 100, कुल 150 लाभार्थियों का चयन किये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन विभागीय वेबसाइट upkvib.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन पत्र प्राप्त होने के उपरान्त स्कोर कार्ड के आधार पर लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। चयनित लाभार्थियों/व्यक्तियों तथा महिलाओं को इस योजना के अन्तर्गत ब्यूटीपार्लर व दर्जी का 15 दिवसीय प्रशिक्षण एवं प्रति लाभार्थी 250 रूपये प्रतिदिन की दर से प्रत्येक प्रशिक्षणार्थियों को रु0-3750 छात्रवृत्ति के रूप में प्रशिक्षार्थी के बैंक खाते में R.T.G.S/NEFT के माध्यम से स्थानान्तरित किया जायेगा। प्रशिक्षण मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र,रतनपुरा मऊ के माध्यम से कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ फोटोग्राफ ,आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र,शिक्षा प्रमाण पत्र,तकनीकी योग्यता,राशन कार्ड/ परिवार आई०डी० तथा बैंक पासबुक लगाना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य हो। ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी समस्त प्रमाण पत्रों सहित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में दिनांक 25 सितम्बर 2024 तक जमा किया जा सकता है।