गोरखपुर : महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) के स्वयंसेवकों ने सोमवार को विश्व ओजोन दिवस पर जागरूकता रैली निकाली।
रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने पोस्टर और नारों के माध्यम से ओजोन परत के संरक्षण और पर्यावरण संतुलन के प्रति लोगों को जागरूक किया। रासेयो अधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार सिंह की देखरेख में हुए इस कार्यक्रम में फार्मेसी संकाय के शिक्षक गौरीश नारायण सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, दीपक कुमार, दिलीप मिश्रा आदि की सक्रिय सहभागिता रही।