बलिया : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों का सम्भाजन अधिकतम 1500 मतदाताओं के आधार पर कराने के निदेश के अनुपालन में तैयार की गयी मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य प्रकाशन 11 सितम्बर को कराते हुये प्रकाशन की तिथि से एक सप्ताह अर्थात 15 सितंबर तक इस कार्यालय एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में उक्त सूची पर जन सामान्य/जन प्रतिनिधियों से सुझाव/आपत्ति प्राप्त करने के परिप्रेक्ष्य निरीक्षण हेतु उपलब्ध करायी गयी थी। आयोग के निर्देशानुसार उक्त आलेख्य प्रकाशन की अवधि में प्राप्त आपत्ति/सुझावों का निस्तारण आयोग के विद्यमान निर्देशों के अन्तर्गत करते हुये वर्तमान संसद सदस्यों, विधान सभा सदस्यों तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित करके मतदेय स्थलों की सूची को आन्तिम रूप दिया जाना है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में 17 सितंबर को अपरान्ह 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित की गयी है। उक्त बैठक में स्वयं/अपने प्रतिनिधि को ससमय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
[adsforwp id="47"]