गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम को महानगर बेतियाहाता वार्ड के न्यू सूर्य विहार कॉलोनी दाउदपुर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी ईश्वर मिश्रा के आवास पर पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सीएम ने स्मृतिशेष ईश्वर मिश्रा के परिजनों से आत्मीय बातचीत कर उन्हें ढांढस भी बंधाया।
ईश्वर मिश्रा का गत 30 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वह गोरखनाथ मंदिर के परम भक्त थे। गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को शिक्षक दिवस समारोह में सम्मिलित होने के बाद दिवंगत ईश्वर मिश्रा के आवास पर गए। यहां उन्होंने स्वर्गीय मिश्रा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने यहां कुछ वक्त उनके परिजनों के साथ बिताया और उन्हें ढांढस बंधाया। इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह ज़ एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।