महिला खेल प्रतियोगितां हेतु जनपद/मण्डल चयन/ट्रायल्स

बलिया : खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय, वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया़ द्वारा जिला स्तरीय महिला खेल समारोह के अन्तर्गत आयोजित होने वाले खेलों का आयोजन प्रदेश के विभिन्न जनपद/मण्डलों में किया जा रहा है। जिसमें आजमगढ़ मण्डल की टीम प्रतिभाग करेंगी, जिसके अन्तर्गत जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स, वीर लोरिक स्पोटस स्टेडियम, बलिया में टेबल-टेनिस एवं तैराकी 09 सितम्बर को एवं बास्केटबाल एवं हैण्डबाल 11 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया़ में एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स टेबल- टेनिस एवं तैराकी 10 सितम्बर को एवं बास्केटबाल एवं हैण्डबाल 13 सितम्बर को प्रातः 10 बजे बजे से सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में किया जायेगा।

इस चयन/ट्रायल में जनपद के इच्छुक महिला खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकती है। उक्त चयन ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को अपने साथ आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। विस्तुत जानकारी हेतु कार्यालय दिवस में जिला खेल कार्यालय, बलिया़ में सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]