जे एन सी यू मे ब्यूटीशियन एवं ग्रूमिंग कोर्स द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय परिसर में संचालित ब्यूटीशियन एवं ग्रूमिंग कोर्स द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन माननीय कुलपति प्रो० संजीत कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया । कुलपति जी ने कहा कि आधुनिक समय में हर कोई सुन्दर दिखना चाहता है न केवल अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए बल्कि अपने साथियों के सामने खुद को अच्छी तरह से पेश करने के लिए भी इसे संभव बनाने के लिए ब्यूटीशियन की आवश्यकता है ।

ब्यूटीशियन और ग्रूमिंग कोर्स छात्राओं को एक ऐसा प्लेटफार्म प्रदान करता है जिससे ब्यूटीशियन के विविध पेशेवर डोमेन या मेकअप आर्टिस्ट ,कास्मेटोलॉजिस्ट , हेयर स्टाइलिस्ट , मसाज ब्यूटी केयर , ब्यूटी मैगजीन राइटर , फैशन शो स्टाइलिस्ट, इत्यादि क्षेत्रों में अपने आप को स्थापित कर सकती है । कोर्स की समन्वयक डा० रंजना मल्ल ने बताया कि कार्यशाला में छात्राओं को बंगाली तथा उत्तर भारतीय दुल्हन मेकअप की ट्रेनिंग दी गयी । हर लड़की की चाहत होती है वो अपनी शादी वाले दिन बेहद खूबसूरत नजर आए । दुल्हन को खूबसूरत दिखाने में उसके मेकअप का बड़ा रोल होता है अगर मेकअप खराब हो जाए तो पूरा लुक खराब हो जाता है ।

दुल्हन मेकअप में प्राइमर , फांउडेशन, कंसीलर , मस्करा , आइलाइनर ब्रॉन्जर तथा लिपस्टिक को शेड स्किन के अनुरूप तथा चेहरे पर किस प्रकार अप्लाई करे तथा किस प्रकार का प्रोडक्ट प्रयोग करें सिखाया गया। डॉ रंजना ने बताया कि सत्र 2024- 2025 मे प्रवेश चल रहा है l अभ्यर्थी यह कोर्स करके आत्मनिर्भर बन सकता है ।

इस अवसर पर प्रियंका पाण्डेय , रिया गुप्ता , कृति का अभिलाषा सिंह , खुशबु ,गरिमा, निक्की , नैना , शालिनी सिंह ने प्रतिभाग किया मोके पर निदेशक शैक्षणिक डॉ पुष्पा मिश्रा, कुलानुशासक डा० प्रियंका सिंह , सोनी सिंह ,डॉ० तृप्ति तिवारी तथा विश्वविद्यालय की समस्त महिला प्राध्यापक उपस्थित रही ।

Leave a Comment