जनपद में चलाया गया विशेष वाहन सघन चेकिंग अभियान ,179 वाहनों का किया गया ई-चालान

बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में लागू अपराध मुक्त नीति के आलोक में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध श्री विक्रान्त वीर ( पुलिस अधीक्षक )के निर्देशन में जनपद में विशेष रूप से चोरी वाहन/अवैध शराब/ मादक पदार्थ आदि की विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें जनपद के सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाने के सीमावर्ती थानो, जनपदों एवं राज्य के बार्डर के स्थानों को चिन्हित कर आने-जाने वाले कुल 1279 वाहनों व संदिग्ध व्यक्ति की सघन चेकिंग की गयी, चेकिंग के दौरान सभी थानों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने पर कुल 179 वाहनों का चालान किया गया । चेकिंग के दौरान ही थाना हल्दी पुलिस द्वारा 01 अदद बुलेट पर एमवी एक्ट की कार्यवाही करते हुए सीज किया गया ।

चेकिंग के दौरान सभी थानों द्वारा किया गया ई-चालान

कोतवाली से कुल 08 वाहनों, दुबहड़ से कुल 06 वाहनों, गड़वार से कुल 12 वाहनों, सुखपुरा से कुल 07 वाहनों, फेफना से कुल 12 वाहनों, चितबड़ागांव से कुल 04 वाहनों, बैरिया से कुल 12 वाहनों, हल्दी से कुल 04 वाहनों, दोकटी से कुल 06 वाहनों, रेवती से कुल 09 वाहनों, बांसडीह से कुल 07 वाहनों, बांसडीह रोड से कुल 07 वाहनों, सहतवार से कुल 05 वाहनों, मनियर से कुल 11 वाहनों, सिकन्दरपुर से कुल 18 वाहनों, खेजुरी से कुल 10 वाहनों, पकड़ी से कुल 06 वाहनों, रसड़ा से कुल 05 वाहनों, नगरा से कुल 15 वाहनों, भीमपुरा से कुल 02 वाहनों, उभांव से कुल 13 वाहनों का ई-चालान किया गया ।

इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान आमजन को यातायात नियमों को पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया व सभी को अवगत कराया गया कि “सीटबेल्ट” का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय “हेलमेट” का प्रयोग अवश्य करें ।

Leave a Comment