बलिया : जिला दिव्यागजन सशक्तीकरण अधिकारी राजन कुमार ने बताया है कि जनपद में पात्र दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम अग एवं सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का सचालन किया जाता है। इस योजना के आवेदन/पंजीकरण हेतु ऑनलइन पोर्टल http://www. divyangianup. upsdc. gov.in/ विकसित किया गया है। जनपद के ऐसे पात्र दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिम अंगो/सहायक उपकरणों की आवश्यकता है ।
वे पोर्टल http://www. divyangjanup.upsdc. gov.in/ पर 30 अगस्त से पूर्व ऑनलाइन आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन करते समय इन अभिलेखों/प्रपत्रों की आवश्यकता होगी। जिसमें दिव्यांगता दर्शाता रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो, जन्मतिथि/आयु प्रमाण-पत्र (परिवार रजिस्टर का नकल / हाईस्कूल मार्कशीट), पहचान प्रमाण -पत्र, (वोटर आई०डी०/ हाईस्कूल मार्कशीट/ यूडीआईडी कार्ड/आधार कार्ड, आय प्रमाण-पत्र। (शहरी क्षेत्र -56460/- वार्षिक एवं ग्रामीण क्षेत्र- 46080/- वार्षिक) दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यू०डी०आई०्डी० कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र। उपकरण हेतु चिकित्सा अधिकारी सेसंस्तुति प्रमाण-पत्र।