मेजर ध्यानचन्द जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय 14 वर्षीय बालक हाकी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बलिया : खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल विभाग, बलिया द्वारा हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द जी के जन्म दिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में उ0प्र0 में मनाये जाने के अन्तर्गत 26 सेे 31 अगस्त 2024 तक विभिन्न खेल कार्यक्रमों का आयोजन वीर लोरिक स्पोटर्स स्टेडियम, बलिया में किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत 14 वर्षीय बालकों की जिला स्तरीय हाकी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 एवं 29 अगस्त को किया गया है। जिसमें कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता केफाइनल मैच शुभारम्भ श्री विनोद कुमार सिंह अध्यक्ष जिला हाकी संध, बलिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अतिथि का स्वागत श्री जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी द्वारा बैज लगा कर किया गया। फाइनल मैच स्टेडियम एवं सनबीम ए के मध्य खेला गया। दोनो ही टीमों ने काफी जुझारू खेल का प्रदर्शन किया। जो निर्धारित अवधि तक 1-1 गोल के साथ बराबरी पर रही। फैसला ट्राईब्रेकर में स्टेडियम टीम 3-2 से सर्वविजेता होने का गौरव प्राप्त किया ।

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री त्रिभुवन मुख्य राजस्व अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि श्री सुभाष कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, बलिया का स्वागत श्री जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी एवं श्री अजय प्रताप साहू उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बैज लगा कर किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कडी मेहनत एवं लगन के साथ निरन्तर खेल के प्रति समपर्ण ही मेजर ध्यान चन्द के सपनों का साकार किया जा सकता है।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा विजेता टीम स्टेडियम एवं उप विजेता टीम सनबीम स्कूल ए के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। उक्त प्रतियोगिता श्री अजय प्रताप साहू उप क्रीड़ा अधिकारी की देख-रेख में आयोजित की गयी। जिसमें निर्णायक सरदार मो0 अफजल, अंकुर गुप्ता, सूरज चौरसिया, अंकित पाण्डेय पंकज साहनी, मुकेश सिंह, शंकर कुमार एवं सचिन मिश्रा रहे इस अवसर पर मो0 इमरान खान, सचिव जिला संध, अरविन्द कुमार सिंह सचिव जिला फुटबाल संध, मो0 जावेद अख्तर, वालीबाल प्रशिक्षक सचितानन्द राय, दिनेश कुमार, फुटबाल प्रशिक्षक मो0 ग्यासूद्दीन, क्रिकेट प्रशिक्षक धर्मेन्द्र पाण्डेय, शूटिंग प्रशिक्षक रोहित भारद्वाज एथलेटिक्स प्रशिक्षक अजय राज सिंह, कमल कुमार, रहे। संचालन श्री नीरज राय द्वारा किया गया।

Leave a Comment