डीएम के आदेश से रसड़ा बाजार में साप्ताहिक बंदी का दिखा व्यापक असर ,व्यापारियों ने बंद रखी अपनी अपनी दुकानें

बलिया :  श्रम निरीक्षक गणेश सिंह सहित बड़े बाबू विक्रमादित्य पाटिल ने पुलिस बल के साथ रसड़ा बाजार का व्यापक निरीक्षण किया ।इस दौरान कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान खोल रखी थी जिनका श्रम निरीक्षक ने चालान किया । विदित हो कि एक दिन पूर्व बुधवार को श्रम विभाग ने लाउडस्पीकर से प्रचार करके साप्ताहिक बाजार बंदी की अपील की थी ।

विदित हो कि पिछले सप्ताह श्रम विभाग द्वारा किए गए लगभग 50 लोगों के चालान के बाद बंदी का व्यापक असर दिखाई पड़ा और बाजार के दुकानों के ताले तक नहीं खुले ।बंदी से व्यापारियों ने राहत की सांस ली है और लोग काफी प्रसन्न दिखाई पड़ रहे हैं लेकिन कुछ मनबढ़ किस्म के दुकानदारों में अभी भी श्रम विभाग एवं पुलिस का खौफ नहीं दिखाई पड़ रहा है। लेकिन श्रम विभाग ने उनके खिलाफ सख्ती करनी शुरू कर दी है। श्रम विभाग ने बताया की आज 8 दुकानदारों का चालान किया गया है।

Leave a Comment