बलिया : कुश्ती प्रतियोगिता/दंगल 19 अगस्त को ग्राम लहसनी-नगरा में खेल निदेशालय उ0 प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय द्वारा ओपेन स्टेट आमंत्रण कुश्ती प्रतियोगिता/दंगल ग्राम पंचायत-लहसनी, (तपोभूमि ब्रम्ह स्थल) क्षेत्र पंचायत-नगरा जनपद-बलिया में 19 अगस्त को प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जा रहा है।
उक्त कुश्ती प्रतियोगिता/दंगल में प्रदेश के ख्यातिलब्ध राष्ट्रीय स्तर के लगभग 200 पुरूष/महिला पहलवान प्रतिभाग कर रहें हैैं। जिसमें कानपुर, मुरादाबाद, वाराणसी, एन0ई0 रेलवे, गोरखपुर, गोरखपुर खेल छात्रावास, चन्दौली, आजमगढ, मऊ, गाजीपुर एवं मेजबान बलिया की टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं।