बलिया : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शुक्रवार को सीएम डैशबोड की समीक्षा की। उन्होंने बी, सी व डी ग्रेड पाने विभाग के अधिकारियों से सवाल किया। चेतावनी दी कि अगले महीने से आपके खराब कार्य के कारण जिले की रैंकिंग खराब हुई तो जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि छोटी-छोटी लापरवाही से रैंकिंग खराब हो तो यह ठीक नहीं है। अगर किसी अधिकारी को उनके निदेशालय या शासन स्तर से कोई भी दिक्कत आए तो मुझे बताएं। वहां मैं बात करूंगा। खराब प्रगति पर किसी भी प्रकार की बहानेबाजी नहीं चलेगी। रिवाल्विंग फंड वितरण में खराब प्रगति पर डीसी एनआरएलएम को सुधार लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सीएमओ, बीएसए, जल निगम के एक्सईएन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों से उनके कार्य सम्बन्धी पूछताछ करने के बाद आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, पीडी उमेशमणि त्रिपाठी व अन्य अधिकारी थे।