बलिया : पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर पंजीकृत मुकदमें से सम्बन्धित समस्त वादियों को नोटिस भेज कर प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को आयोजित वादी दिवस पर बुलाया गया था । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक बलिया के द्वारा जनपद के थाना कोतवाली व थाना बांसडीह रोड पर जाकर मुकदमें से सम्बन्धित वादियों से वार्ता किया गया तथा समस्याओं को संज्ञान में लेकर मुकदमें से सम्बन्धित विवेचकगण को निष्पक्ष व त्वरित आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
इसी क्रम में प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री विवेक त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी बैरिया मो. उस्मान थाना बैरिया पर, क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम कुरैशी थाना रसड़ा पर ,क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर थाना सिकन्दरपुर पर उपस्थित रहकर मुकदमा वादियों की समस्याओं को सुना गया ।
साथ ही साथ थानों पर पंजीकृत मुकदमा वादियों को बुलाकर उनकी समस्याओं को सुनकर शीघ्र निस्तारण हेतु सर्वसंबंधित को निर्देशित किया गया ।