बलिया –
महिला वार्ड मे टेलीवीजन रुम हिटर लगाया जाए, सुविधाएं हो बेहतर
जिलाधिकारी श्रीहरी प्रताप शाही ने बैरिया क्षेत्र के सोनबरसा अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला वार्ड में टेलीविजन व रूम हीटर लगाने का निर्देश प्रभारी को दिया। बाथरूम सहित अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की भी सख्त हिदायत दी। संपूर्ण समाधान दिवस के बाद डीएम सोनबरसा सीएचसी पर अचानक पहुंच गए। दवाइयों की उपलब्धता की स्थिति जानी एवं मरीजों से बातचीत की टेली मेडिसिन सेंटर को देखा। उन्होंने सोनबरसा अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही।
100 बेड के बन रहे अस्पताल को देखा
जिलाधिकारी ने वहां निर्माणाधीन 100 बेड के चिकित्सालय को भी मौके पर जाकर देखा। साथ में ले गए अभियंताओं की टीम से उसकी गुणवत्ता की जांच कराई। मैटेरियल के कुछ नमूने भी लिए और उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने की बात इंजीनियरों से कही। पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा, डिप्टी सीएमओ डॉ हरिनंदन प्रसाद, डॉ एनके सिंह, डॉ आशीष श्रीवास्तव, डॉ अविनाश, फार्मासिस्ट एनएन शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।