



बलिया : जिलाधिकारी ने बैठक में बाल श्रम के विरुद्ध हुई कार्रवाई की जानकारी ली तो श्रम विभाग के अधिकारी ने बताया कि जून में 16 तथा जुलाई में 8 बच्चे बाल श्रम से मुक्त कराए गए हैं। ज्यादातर छोटे होटलों पर बच्चे मिले थे। इस पर जिलाधिकारी ने सवाल किया कि उन होटल संचालकों पर क्या कार्रवाई हुई ? अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं करने पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि सिर्फ फाइन काटने से नहीं होगा, बल्कि ऐसे होटल संचालकों पर मुकदमा दर्ज कराया जाए। जो बच्चे मुक्त कराए गए, बीएसए से बात करके उनका विद्यालय में दाखिला भी कराएं। अगले कुछ दिनों में इसकी बाक़ायदा समीक्षा होगी और कोई प्रगति नहीं मिलने पर जवाबदेही भी तय की जाएगी। बैठक में एडीएम डीपी सिंह, बीएसए मनीष सिंह सहित अन्य अधिकारी व प्रवेश कार्यालय के स्टाफ मौजूद थे।